रिपोर्टर टी. वी. पर आया
और विधान सभा का
आंखों देखा हाल सुनाया,
आज विधान सभा में जमकर
सदस्यों ने एक दूसरे पर
जूते बरसाए
किसी के हिस्से में आए
किसी के हिस्से में नहीं आए।
जिनके हिस्से में आए
उन्होंने खाए
जिनके हिस्से में नहीं आए
उन्होंने नारे लगाए।
इस बीच किसी का निशाना
दे गया दगा
एक जूता अध्यक्ष महोदय
को जा लगा
मच गई हड़बड़ी
कार्रवाई रोकनी पड़ी।
सरकार ने तत्काल
जांच का आदेश दिया
अध्यक्ष महोदय ने
अभी तक जूता वापस नहीं किया
लखनऊ से मैं, दीपक सौरसिया।
और विधान सभा का
आंखों देखा हाल सुनाया,
आज विधान सभा में जमकर
सदस्यों ने एक दूसरे पर
जूते बरसाए
किसी के हिस्से में आए
किसी के हिस्से में नहीं आए।
जिनके हिस्से में आए
उन्होंने खाए
जिनके हिस्से में नहीं आए
उन्होंने नारे लगाए।
इस बीच किसी का निशाना
दे गया दगा
एक जूता अध्यक्ष महोदय
को जा लगा
मच गई हड़बड़ी
कार्रवाई रोकनी पड़ी।
सरकार ने तत्काल
जांच का आदेश दिया
अध्यक्ष महोदय ने
अभी तक जूता वापस नहीं किया
लखनऊ से मैं, दीपक सौरसिया।
No comments:
Post a Comment